Kangra News: अंतरराष्ट्रीय मंच पर गूंजेगी हिमालय की गोद से उठी आवाज

धर्मशाला। हिमाचल से जुड़ी हिंदी फीचर फिल्म भेड़िया धसान (भेड़ खलिहान) 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी। फीचर नैरेटिव्स खंड में चयनित यह फिल्म एक हिमालयी गांव के संघर्षों को उजागर करती है, जो गरीबी, पीढ़ीगत टकराव और कठोर सामाजिक ढांचों से जूझ रहा है।फिल्म का निर्देशन उत्तराखंड के भरत सिंह परिहार ने किया है, जबकि इसका बैकग्राउंड स्कोर शिमला के स्वतंत्र संगीतकार तेजस्वी लोहुमी ने तैयार किया है। फिल्म को इससे पहले केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कोट्टायम फिल्म महोत्सव-2025 और मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जा चुका है, जिसकी इसकी सराहना हो चुकी है।यह फिल्म एक युवक की कहानी के माध्यम से परंपरा और आकांक्षा के बीच टकराव को प्रभावशाली ढंग से चित्रित करती है। शहर में बस चुके युवक के गांव लौटने पर घटनाओं की एक शृंखला शुरू होती है, जो गांव की मानसिकता और बदलते सामाजिक समीकरणों को सामने लाती है। निर्देशक भरत सिंह परिहार ने कहा कि फिल्म का उद्देश्य भारतीय हिमालयी गांव के उस सार को दिखाना है, जहां बदलाव का विरोध किया जाता है और गरीबी जीवन का हिस्सा बन चुकी है। पूरी फिल्म उत्तराखंड में स्थानीय कलाकारों के साथ शूट की गई है। संगीतकार तेजस्वी लोहुमी ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने डिजेरिडू, हैंडपैन, कलिम्बा और जेम्बे जैसे अपरंपरागत वाद्ययंत्रों के साथ-साथ सेलो, बांसुरी, गिटार और नगाड़ा जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों का भी इस्तेमाल किया है, जिससे हिमालय के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय ताने-बाने को अभिव्यक्त किया जा सके।उन्होंने कहा कि निर्देशक एक ऐसा साउंडस्केप चाहते थे जो पहाड़ों की एकांतता और भावनात्मक तीव्रता दोनों को दर्शाए। यह संगीत शिमला स्थित उनके स्टूडियो में तैयार और रिकॉर्ड किया गया। निर्देशक भरत परिहार और संगीतकार तेजस्वी लोहुमी ने कहा कि भेड़िया धसान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थान मिलना हमारे लिए गर्व का क्षण है। फिल्म ने एक अनोखी हिमालयी कथा को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: अंतरराष्ट्रीय मंच पर गूंजेगी हिमालय की गोद से उठी आवाज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar