Bihar Election 2025: बड़हरा सीट से राजद ने घोषित किया रामबाबू सिंह को उम्मीदवार, क्षेत्र में खुशी का माहौल
भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट से लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजद ने अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस अवसर पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को पटना स्थित अपने आवास पर उन्हें टिकट प्रदान किया। इस मौके पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सिंबल मिलने के बाद रामबाबू सिंह ने कहा कि यह टिकट उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे बड़हरा और शाहाबाद की जनता के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं और जनता अपने मत से इसे साबित करेगी। सिंह ने आगे कहा कि राजद ए टू जेड पार्टी है, जहां अवसर योग्यता और जनसेवा की भावना के आधार पर मिलता है, जबकि एनडीए जातीय समीकरणों में उलझा हुआ है। ये भी पढ़ें:Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल रामबाबू सिंह ने जनता से अपील की कि वे बिहार के विकास और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए राजद को समर्थन दें। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार देने और हर घर तक रोजगार की गारंटी पूरी की जाएगी। टिकट की घोषणा होते ही बड़हरा में जश्न का माहौल बन गया। क्षेत्र में किन्नरों ने ढोलक की थाप पर नाच-गाकर खुशी जताई और रामबाबू सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 08:07 IST
Bihar Election 2025: बड़हरा सीट से राजद ने घोषित किया रामबाबू सिंह को उम्मीदवार, क्षेत्र में खुशी का माहौल #CityStates #Bihar #Patna #BiharAssemblyElection2025 #BiharNews #SubahSamachar