Kangra News: देहरा के बिलासपुर स्कूल की गिरी दीवार, बड़ा हादसा टला

गुलेर (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र देहरा के बिलासपुर स्थित सरकारी स्कूल के पुराने भवन की दीवार अचानक गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जर्जर भवन के कारण अभिभावकों में डर और चिंता का माहौल है।स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पुराने भवन में बरसात के दौरान दरारें आ गई थीं, जिसके बाद बच्चों को वहां बैठने से रोक दिया गया था। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को जर्जर भवन की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी है।वहीं, पुराने भवन की मरम्मत की मांग उठाई जा रही है। स्कूल प्रबंधक समिति की प्रधान सपना ने कहा कि भवन मरम्मत योग्य है और सरकार को इसके लिए फंड जारी करना चाहिए। प्राचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि बरसात की छुट्टियां समाप्त होने के बाद विभाग को भवन की दरारें और सीलन की सूचना दी गई थी।स्कूल के साथ ही दो नए कमरों का निर्माण लोक निर्माण विभाग हरिपुर के ठेकेदार द्वारा पिछले दो वर्षों से अधूरा पड़ा है। कहीं शटरिंग पड़ी हुई है तो कहीं रेत-बजरी। अधूरे निर्माण और जर्जर भवन की हालत ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों दोनों की चिंता बढ़ा दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: देहरा के बिलासपुर स्कूल की गिरी दीवार, बड़ा हादसा टला #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar