Chamba News: जिसके मिलने की छोड़ चुके थे आस, उससे दोबारा मिलेगा पूरा परिवार
बठिंडा में सही सलामत मिला 2019 में अमृतसर से लापता हुआ व्यक्ति भाई ने तीसा थाना में दर्ज करवाई थी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्टसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। छह साल से लापता व्यक्ति को तीसा पुलिस ने पंजाब के बठिंडा से ढूंढ निकाला है। वर्ष 2019 में मीर चंद पुत्र मान सिंह निवासी गांव देहग्रां तहसील चुराह ने थाना तीसा में अपने भाई जगदीश चंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । उन्होंने रिपोर्ट में यह भी कहा था कि उनका भाई मानसिक तौर पर बीमार है, जिसके इलाज के लिए वे उसे अमृतसर ले गए थे, लेकिन वहां से वह अचानक लापता हो गया। उसे तलाश करने के लिए उन्होंने भरपूर कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट तीसा थाना में दर्ज करवाई। तीसा थाना की टीम गुमशुदा जगदीश चंद को तलाश करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी। इसे लेकर पुलिस ने पंजाब के थानों में भी संपर्क किया। शनिवार को पुलिस ने लापता जगदीश चंद बठिंडा में ढूंढ निकाला। पुलिस और परिजन उसे वापस चंबा लाने के लिए बठिंडा के लिए रवाना हो चुके हैं। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 2019 से लापता चल रहे जगदीश चंद को पुलिस ने बठिंडा से ढूंढ निकाला है। जल्द ही उसे चंबा लाकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 17:56 IST
Chamba News: जिसके मिलने की छोड़ चुके थे आस, उससे दोबारा मिलेगा पूरा परिवार #TheWholeFamilyWillMeetAgainThePersonWhomWeHadGivenUpHopeOfMeeting #SubahSamachar