Bilaspur News: नौणी से भराड़ीघाट तक भवनों का हटाने का काम शुरू

फोरलेन के निर्माण के लिए 252 मकानों को हटाने के लिए नोटिस किए गए हैं जारीएनएचएआई ने निर्माण के लिए 650 करोड़ का टेंडर किया है अवॉर्डनौणी से भराड़ीघाट तक बनेगा 17.50 किलोमीटर लंबा फोरलेनसंवाद न्यूज एजेंसी जुखाला(बिलासपुर)। नौणी से भराड़ीघाट तक फोरलेन निर्माण के लिए भवनों को हटाने का काम शुरू हो गया है। प्रशासन की ओर से फोरलेन की जद में आने वाले 252 भवन मालिकों को आधारभूत ढांचा हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। नौणी से भराड़ीघाट तक भूमि अधिग्रहण के लिए करीब 156 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। शिमला-मटौर फोरलेन परियोजना के तहत दूसरे पैकेज में नौणी से भराड़ीघाट तक 17.50 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस फोरलेन के हिस्से का काम गाबर कंपनी को 650 करोड़ रुपये में अवार्ड कर दिया है। काम अवार्ड होने के बाद प्रशासन ने भी जद में आने वाले आधारभूत ढांचों को जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि फोरलेन का निर्माण जल्द शुरू हो सके। एसडीएम सदर सहित विभागीय अधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। वन विभाग की समय पर मंजूरी नहीं मिलने से पहले ही नौणी से भराड़ीघाट तक फोरलेन का काम एक साल देरी से शुरू हो रहा है। कंपनी को इसका निर्माण पूरा करने के लिए दो साल का समय मिला है। नौणी से भराड़ीघाट तक फोरलेन के लिए कुल 37.6374 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसमें 18.0990 हेक्टेयर निजी भूमि और 19.53 हेक्टेयर सरकारी भूमि शामिल है। 252 भवनों के अलावा बिना फल वाले 4200 और 400 फलदार पेड़ भी फोरलेन की जद में आएंगे। इन्हें भी हटाने का काम शुरू हो गया है। उधर, निर्माण करने वाली गाबर कंपनी ने भी मशीनरी को बिलासपुर पहुंचाना शुरू कर दिया है। जबकि कंपनी का अस्थायी कैंपस नौणी के पास पड़लग में बनाया जा रहा है। इसी कैंपस में कंपनी के अधिकारियों के कार्यालय सहित लैब आदि भी होगी। बता दें कि शिमला-मटौर फोरलेन के निर्माण कार्य के लिए एनएचएआई ने पांच अलग-अलग पैकेज तैयार किए गए हैं। पांचवें पैकेज में ज्वालामुखी से मटौर, चौथा पैकेज में ज्वालामुखी से हमीरपुर, तीसरा पैकेज हमीरपुर से भगेड़, दूसरे पैकेज में नौणी से भराड़ीघाट और पहले पैकेज भराड़ीघाट से शिमला तक होगा। फोरलेन बनने के बाद शिमला से धर्मशाला का सफर पांच घंटे का रह जाएगा। कोट नौणी से भराड़ीघाट तक फोरलेन की जद में आ रहे आधारभूत ढांचों को हटाया जा रहा है। फोरलेन निर्माण के लिए टेंडर भी अवार्ड कर दिया गया है। डॉ. राजदीप सिंह, एसडीएम सदर बिलासपुर के नौणी से भराड़ीघाट तक बनने वाले फोरलेन की जद में आने वाले मकानों को तोडऩे का काम चलत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: नौणी से भराड़ीघाट तक भवनों का हटाने का काम शुरू #TheWorkOfRemovingBuildingsFromNauniToBhararighatHasStarted #SubahSamachar