Jalaun News: स्वास्थ्य में रही त्वचा संबंधी रोगियों की भरमार
उरई/कालपी (जालौने)। जिले के 30 ग्रामीण और छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिनमें 57 चिकित्सक, 170 पैरामेडिकल स्टाफ ने 1326 रोगियों का परीक्षण किया। इसमें त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या 243 रही। मेले में 119 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 29 लोगों की कोविड जांच की गई। 25 रोगियों की मलेरिया, 11 रोगियों की हिपेटाइटिस, 13 की आंखों की जांच गई। 37 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया। जिनमें तीन को उच्च केंद्रों के लिए एंबुलेंस से रेफर किया गया। 89 बुखार, 190 लीवर, 140 श्वसन,40 डायबिटीज और 243 त्वचा संबंधी रोगों के रोगी देखे गए। 6 खून की कमी के तथा 38 उच्च रक्तचाप के रोगी भी देखे गए। नियामतपुर, महेवा और कालपी के स्वास्थ्य केंद्रों में 125 से अधिक मरीजों की जांच कर दवाइएं दी गईं। महेवा स्थित पीएचसी में चिकित्साधिकारी डॉ शेख शहरयार की मौजूदगी में 42 मरीजों का उपचार हुआ। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में 60 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामतपुर में डॉ गोपालजी द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित मेले में 40 रोगियों का इलाज किया गया। सीएचसी में प्रतिदिन लगेंगे बच्चों को टीकेजालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। भाजपा नगर अध्यक्ष ने नियमित टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया। पहले दिन 5 शिशुओं का टीकाकरण किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि सीएचसी में प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा। लोग 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करा सकते हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, नगर महामंत्री कुंअर सिंह यादव, प्रदीप सक्सेना युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव मौजूद रहे। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:42 IST
Jalaun News: स्वास्थ्य में रही त्वचा संबंधी रोगियों की भरमार #Health #JalaunNews #Phc #Up #SubahSamachar