प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन नहीं, व्यवस्था का पतन हुआ : गोविंद ठाकुर

बोले, कहां जा रही केंद्र से मिली करोड़ों रुपये की राशितीन साल में केंद्र से 35 हजार करोड़ की सहायता मिलीसंवाद न्यूज एजेंसीमनाली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि केंद्र से मिला पैसा आखिर जा कहां रहा है। जबकि केंद्र से हर साल हजारों कराेड़ रुपये मिल रहे हैं, लेकिन प्रदेश में विकास रुका हुआ है। विकास ठप होने के बाद भी प्रदेश सरकार कर्ज ले रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए कि केंद्र को दोष लगाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचती नजर आ रही है । अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था का पतन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता लगातार यह रोना रोते हैं कि केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है । जबकि हकीकत यह है कि विधानसभा के पटल पर स्वयं मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है कि हिमाचल को पिछले तीन वर्षों में केंद्र से लगभग 35 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है।गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में विधायक जीतराम कटवाल की ओर से मुख्यमंत्री से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में हिमाचल को 16,591 करोड़ रुपये मिले, वर्ष 2024-25 में 16,243 करोड़ रुपये मिले और वर्ष 2025-26 में अब तक 724 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि 2025-26 के अंत तक यह राशि भी लगभग सत्रह हजार करोड़ तक मिलेगी। इस प्रकार तीन वर्षों में हिमाचल को केंद्र से इतनी सहायता प्राप्त होना प्रदेश सरकार के दावों को ही कटघरे में खड़ा करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन नहीं, व्यवस्था का पतन हुआ : गोविंद ठाकुर #ThereIsNoChangeInTheSystemInTheState #TheSystemHasCollapsed:GovindThakur #SubahSamachar