Prayagraj : घर पहुंचने की रही तड़प, खड़े होकर किया सफर, स्पेशल ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री हुए परेशान

दीपावली पर घर जाने के लिए शनिवार को रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर काफी भीड़ रही। दिल्ली से आने वाली ट्रेनें भी पूरी तरह से पैक होकर आईं। बहुत से यात्रियों ने खड़े होकर सफर किया। इस बीच यहां से जिन्हें सवार होना था वह जनरल कोच में खिड़कियों के सहारे घुसकर सीट कब्जाने की कवायद करते दिखे। यही स्थिति बस स्टेशन की भी रही। शाम तक बस अड्डों पर बसों की कमी दिखने लगी। वहीं, प्रयागराज-मुंबई और दिल्ली रूट की कई स्पेशल ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार 2.30 घंटे, 02251 स्पेशल वंदे भारत 40 मिनट, 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल 15.20 घंटे, 04093 पटना-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 3.05 घंटे, 15484 सिक्किम महानंदा 8.50 घंटे, 04152 लोकमान्य तिलक-कानपुर स्पेशल 13.10 घंटे तक विलंबित रही। सुबह ब्रह्मपुत्र मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, प्रयागराज, हमसफर, शिवगंगा आदि ट्रेनों से भारी भीड़ यहां पहुंची। हमसफर से जंक्शन पर उतरे दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले काफी यात्री आरक्षित कोच में सवार हो गए। ट्रेन के शौचालय तक जाने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। रामबाग के संदीप ने बताया कि वह प्रयागराज एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में रातभर खड़े रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : घर पहुंचने की रही तड़प, खड़े होकर किया सफर, स्पेशल ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री हुए परेशान #CityStates #Prayagraj #Diwali2025 #UpRoadways #PrayagrajJunction #SubahSamachar