Nainital News: सरोवर नगरी में पर्यटकों की रही चहल-पहल

संवाद न्यूज एजेंसीनैनीताल। सप्ताह के अंत में शनिवार को नैनीताल में सैलानियों की चहल पहल से रौनक रही। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम देखी गई लेकिन शाम को मल्लीताल और माल रोड में सैलानियों की भीड़ रही।सैलानियों को पर्यटन स्थलों में देखकर कारोबारी व्यस्त नजर आए। वहीं पर्यटकों ने नैनीझील में नौकायन किया। हालांकि दिन तक पर्यटक स्थलों में गिने चुने सैलानी दिखे लेकिन शाम नगर की माल रोडए मल्लीताल बाजार, पंत पार्क, बैंड स्टैंड, भोटिया बाजार में सैलानियों की भीड़ रही।नैनीताल के चिड़ियाघर, वॉटर फॉल, घोड़ा स्टैंड में सुबह से शाम तक सैलानियों की आवाजाही रही। चिड़ियाघर पहुंचे सैलानियों ने वन्यजीवों का दीदार कर वाटर फॉल में मस्ती की। वहीं घुड़सवारी के शौकीन पर्यटकों ने बारापत्थर से टिफिन टॉप तक घुड़सवारी की। साथ ही सरिता ताल में साहसिक पर्यटन में रूचि रखने वाले सैलानियों ने जिप लाइन में मस्ती की। इधर वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने बताया कि शनिवार को जू में 738, वाटर फाल में 546, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में 141 सैलानी पहुंचे।फोटो. 28 एनटीएल 08 पी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Nainital



Nainital News: सरोवर नगरी में पर्यटकों की रही चहल-पहल #Nainital #SubahSamachar