Baghpat News: मकानों में दरार आई, पेयजल व्यवस्था चरमराई

बागपत। शहर में ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पेयजल लाइन से पानी का रिसाव होने पर मकानों में दरार आई तो शहर की पेयजल व्यवस्था ही चरमरा गई। किसी जगह पेयजल लाइन टूटी होने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है तो अधिकतर जगह पानी रिसाव की समस्या को देखते हुए सप्लाई कम कर दी गई है। जिससे अधिकतर कॉलोनियों और मोहल्लों में लोग परेशान हैं। हैंडपंप के सहारे काम चलाना पड़ रहा है। नगर पालिका की तरफ से एक सप्ताह पहले तक सुबह व शाम को डेढ़-डेढ़ घंटा तक पानी की सप्लाई होती थी। जिससे पानी की कोई समस्या नहीं रहती थी और पानी भी काफी मिलता था तो सप्लाई ज्यादा देर होने से प्रेशर भी पूरा होता था।शहर में सभी जगह पानी पहुंच जाता था। जब से पेयजल लाइन से पानी का रिसाव होने के कारण जमीन धंसने व मकानों में दरार आने का मामला सामने आया है। उसके बाद से पानी की सप्लाई सुबह व शाम को केवल आधा घंटा कर दी गई है। इस तरह अधिकतर जगह पानी भी कम मिल रहा है और प्रेशर भी पूरा नहीं होने के कारण अधिकतर लोगों के घरों तक पानी पहुंचता ही नहीं है। जिससे पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। --पानी की सप्लाई कई जगहों पर ठप भी पड़ी शहर में जहां पानी की सप्लाई कम कर दी गई है। वहीं कई ऐसी भी जगह है, जिन जगहों पर कई दिन से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है। वहां लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। इनमें झंकार गली, केशव गली, गुरुद्वारा वाली गली, ठाकुरद्वारा, माता कालोनी, काली का मंदिर, यमुना रोड आदि शामिल है, जहां पर पेयजल सप्लाई बंद पड़ी है। वहां रहने वाले लोग जल्द समस्या के समाधान की मांग कर रहे है। --हमारे यहां कई दिन से पानी की समस्या है। खाना बनाने, कपड़े धोने व नहाने तक के लिए पानी बाहर से लेकर आना पड़ रहा है। नगरपालिका वाले समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। - गुलशन, यमुना रोड--पानी पिछले कई दिन से नहीं आ रहा है। पीने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा है। हैंडपंप से पानी लेकर आना पड़ रहा है। नगर पालिका को लाइन ठीक कराकर जल्द पानी की व्यवस्था करानी चाहिए। - प्रदीप कुमार, माता कॉलोनी--पानी की जिन जगहों पर समस्या है। वहां का पता चलने पर समस्या दूर कराई जा रही है। किसी भी जगह पर समस्या नहीं रहने दी जाएगी और सभी जगह पानी की सप्लाई की जाएगी। - राजेश राणा, ईओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: मकानों में दरार आई, पेयजल व्यवस्था चरमराई #Baghpat #SubahSamachar