Meerut News: गणतंत्र दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ होगी

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ओपन पुरुष वर्ग में पांच किमी मीटर दौड़ और ओपन महिला वर्ग में तीन किमी की दौड़ होगी। इसमें पुरुष वर्ग की दौड़ का रूट स्टेडियम चौराहे से शुरू होकर मुख्य विकास अधिकारी आवास, कमिश्नरी चौराहा, वन विभाग कार्यालय, स्टेडियम के मेन गेट से कमिश्नरी चौराहा, गंगा कैनाल कालोनी, खाटूश्याम मंदिर, एसएसपी आवास, वन विभाग होते हुए स्टेडियम तक रहेगा।महिला वर्ग की दौड़ का रूट पंडित बुलाकी दास चौराहे से शुरू होकर, मवाना रोड कमिश्नरी चौराहा, वन विभाग, स्टेडियम मेन गेट से फिर कमिश्नरी चौराहा, गंगा कैनाल कालोनी मार्ग, एसएसपी आवास, कमिश्नर कार्यालय से होते हुए स्टेडियम तक रहेगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि जो भी बालक या बालिका क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वे 25 जनवरी को कार्यालय में आकर अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गणतंत्र दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ होगी #ThereWillBeACross-countryRaceOnRepublicDay. #SubahSamachar