Nainital News: दीपावली रोशन करने के लिए 12 दिन रहेगा अंधेरा

हल्द्वानी। यूपीसीएल ने बिजली की लाइनों की मरम्मत के साथ ही पेड़ों की लॉपिंग-चॉपिंग और दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत 24 सितंबर से 13 अक्तूबर तक 14 दिन की अवधि में सुबह से लेकर शाम तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी। ---कब कहां शटडाउन 24 और 25 सितंबर - रानीबाग व गौलापार29 सितंबर - कालाढूंगी रोड चौराहा30 सितंबर - 13 बीघा बिजलीघर03 अक्तूबर - नैनीताल रोड, सुभाषनगर, मुखानी, रानीबाग, दानीबंगर06 अक्तूबर - स्टेशन रोड, नवाबी रोड, आवास विकास, कालीचौड़07 अक्तूबर - गांधीनगर, हाइडिल गेट, शीशमहल08 अक्तूबर - बरेली रोड, नई बस्ती, गायत्रीनगर09 अक्तूबर - रामपुर रोड, उजालानगर, राजपुरा, काल टैक्स10 अक्तूबर - आजादनगर, धान मिल11 अक्तूबर - बाजार क्षेत्र, मंडी 13 अक्तूबर को तिकोनिया आदि क्षेत्रों में बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। पिटकुल भी कराएगा कामपिटकुल के 220 केवी सब स्टेशन कमलुवागांजा से निकलने वाले काठगोदाम व कमलुवागांजा बिजलीघर के फीडरों के अनुरक्षण कार्य के चलते 27 सितंबर और चार अक्तूबर को सात घंटे बिजली गुल रहेगी। यह जानकारी पिटकुल के ईई पंकज आर्य ने दी। कमलुवागांजा में बिजली ठपकमलुवागांजा बिजलीघर में सोमवार को रखरखाव कार्य के चलते बिजली बाधित रही। उपखंड अधिकारी वीबी जोशी ने बताया कि सुबह 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक कार्य किया गया। इस दौरान एक-एक कर फीडरों पर काम किया गया ताकि बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान लामाचौ़ड़, फतेहपुर आदि क्षेत्र प्रभावित रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: दीपावली रोशन करने के लिए 12 दिन रहेगा अंधेरा #ThereWillBeDarknessFor12DaysToBrightenDiwali. #SubahSamachar