Hamirpur (Himachal) News: आयुर्वेदिक अस्पतालों में नहीं होगी आपातकालीन दवाइयों की कमी

हमीरपुर। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ-साथ आयुर्वेदिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आपातकालीन दवाइयों की कमी नहीं होगी। आयुर्वेदिक विभाग ने हाल ही में करीब साढ़े पांच लाख रुपये की दवाइयां जन औषधि केंद्रों से खरीदी हैं। एक मार्च से इन दवाइयों को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ-साथ हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में भेजा जाएगा। इनमें पेट दर्द, घुटनों के दर्द सहित विभिन्न प्रकार की दवाइयां शामिल हैं। हालांकि इस बार जन औषधि केंद्रों से दवाइयां खरीदी हैं। इससे पहले सिविल सप्लाई के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती थी, उसके बाद दवाइयां खरीदी जाती थीं। जन औषधि केंद्रों में दस से पंद्रह प्रतिशत दवाइयां सस्ती मिली हैं, जिस कारण पांच लाख रुपये में पहले की अपेक्षा अधिक दवाइयों की खरीद हुई है। जिला में आयुर्वेदिक अस्पताल के साथ 74 हेल्थ एंव वेलनेस सेंटर हैं। इन केंद्रों में आपातकालीन दवाइयों की कमी हो गई थी। मरीजों को दवाइयों की कमी के चलते महंगें दामों में दवाइयां खरीदनी पड़ रही थी। एक मार्च को जैसे ही दवाइयां भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी, मरीजों को राहत मिलेगी।-जन औषधि केंद्रों से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की दवाइयां खरीदी हैं। एक मार्च से इन्हें आयुर्वेदिक अस्पताल और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले सिविल सप्लाई से टेंडर प्रक्रिया अपनाकर दवाइयां खरीदी जाती थी लेकिन इस बार जन औषधि केंद्रों से दवाइयां खरीदी हैं। यहां पर दवाइयां सस्ती हैं। जिस कारण अधिक मात्रा में दवाइयां प्राप्त हुई हैं।-डॉ. बृज नंदन शर्मा, जिला आयुष अधिकारी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आयुर्वेदिक अस्पतालों में नहीं होगी आपातकालीन दवाइयों की कमी #HamirpurNews #HamirpurUpdate #HamirpurTodayNews #SubahSamachar