Una News: हजारों श्रद्धालु सुग्रीवानंद महाराज को देंगे श्रद्धांजलि

डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आजउपमुख्यमंत्री सहित कई बड़े चेहरे कार्यक्रम में होंगे शामिलसंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। प्रसिद्ध डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम नारी में ब्रह्मलीन सुग्रीवानंद महाराज का बैकुंठ निवास हुआ है। उनकी आत्मिक शांति के निमित रस्म पगड़ी, धर्म शांति और भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है। उनके शिष्य हेमानंद की ओर से संत महापुरुषों के बीच वैदिक विधि और मंत्रों उच्चारण के साथ रस्में अदा की जाएंगी।आश्रम में लगातार गरुड़ पुराण का पाठ और बनारस के विद्वान पंडितों की ओर से नित्यकर्म की प्रक्रियाएं संपन्न करवाई जा रही हैं। हजारों की संख्या में भक्तजन आश्रम पहुंचकर सदगुरू के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। संत महापुरुष लगातार आश्रम में आ रहे हैं। बाबा रुद्रानंद ट्रस्ट के सभी सदस्य हेमानंद के निर्देश पर व्यवस्थाओं को बनाने का काम कर रहे है। ट्रस्ट के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन डेरा बाबा रुद्रानंद के मैदान में शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। इसमें भजन- कीर्तन, महापुरुषों की ओर से श्रद्धांजलि देना व रस्म पगड़ी की प्रक्रिया को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है। वहीं, जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। डेरे के स्वंयसेवी सभी व्यवस्थाओं को बनाने का काम कर रहे हैं। भीड़ को ध्यान में रखते हुए एलसीडी और सोशल मीडिया पर भी लाइव दर्शनों की सुविधा रहेगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को सुबह 11 बजे डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम नारी में श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सदर विधायक सतपाल सत्ती, कुटलैहड़ विधायक विवेक विक्कू, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो व सदर पूर्व विधायक सतपाल रायजादा सहित तमाम नेतागण उपस्थित रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: हजारों श्रद्धालु सुग्रीवानंद महाराज को देंगे श्रद्धांजलि #ThousandsOfDevoteesWillPayTributeToSugrivanandMaharaj #SubahSamachar