Punjab: पाकिस्तान से जुड़े तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, नौ पिस्टल बरामद, गैंगस्टर शेरप्रीत तक पहुंचाना था असहला

काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सीमा पार से चल रहे अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से मैगजीन सहित नौ आधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं। इस संबंध में केस थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह निवासी गांव भंगवा, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और हरमीत सिंह उर्फ मीटू निवासी गांव भिंडी औलख के रूप में हुई है। भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान में बैठे तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरामद किए गए हथियार पंजाब में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुख्यात गैंगस्टर जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला मंगा के करीबी सहयोगी शेरप्रीत सिंह उर्फ गुलाबा को सप्लाई किए जाने थे। सीआई अमृतसर को विदेश में बैठे गैंगस्टर जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला मंगा के बारे में जानकारी मिली थी। वह अपने साथी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और हरमीत सिंह उर्फ मीटू के जरिये राज्य में गैंग चला रहा था। इसके बाद पता चला कि आरोपियों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से अवैध हथियारों की बड़ी खेप प्राप्त की है जिसे सरहद पार से ड्रोन की मदद से गांव भिंडी औलख अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र में गिराया गया था। पुलिस ने अमृतसर ग्रामीण के चोगावां स्थित गुरुद्वारा बाबा मोहरी जी के पास तीन आरोपियों को काबू कर उनसे हथियारों की खेप बरामद की। शेरप्रीत सिंह उर्फ गुलाबा एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही सात अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पाकिस्तान से जुड़े तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, नौ पिस्टल बरामद, गैंगस्टर शेरप्रीत तक पहुंचाना था असहला #Crime #Chandigarh-punjab #WeaponSmuggling #PunjabPolice #SubahSamachar