Gurugram News: भक्त पूर्णमल मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आगाज
1857 की क्रांति में अंग्रेजी सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए पूर्वजों ने दिया था बलिदानअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। मानेसर नगर निगम गांव कासन स्थित भक्त पूर्णमल मंदिर में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत धार्मिक धूमधाम और भक्ति भाव से हुई। विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सामाजिक और आध्यात्मिक गुरु प्राचार्य डॉ. योगी अनूप नाथ का ग्रामीणों, मंदिर समिति, ग्राम प्रधान और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। मेले की शुरुआत से पूर्व डॉ. योगी अनुप नाथ शहीद स्मारक पार्क पहुंचे और 1857 की क्रांति के अमर शहीद जिया राम चौहान, अलबेला सिंह चौहान और पंडित तुलसी राम की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ. योगी अनूप नाथ ने मंदिर प्रांगण में ध्वज-पताका फहराकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मंदिर समिति के पदाधिकारी गिरिराज चौहान का कहना है कि कासन गांव का इतिहास बलिदान और आस्था से जुड़ा है। यहां भक्त पूरणमल की भक्ति परंपरा, बाबा बिसाह की लोक श्रद्धा और सिद्ध चौरंगीनाथ की तपस्या आज भी लोगों को प्रेरित करती है। तीन दिवसीय मेले में भजन-कीर्तन, संत प्रवचन, झांकियां, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान रमेश जांगड़ा, विनोद एडवोकेट, महेश गोयल, सावंत सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कैप्टन प्रेमपाल सिंह, अजीत सिंह, नरेश शर्मा, महेश चौहान, गुरुपाल चौहान, सुंदर सिंह, तेजपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, रमेश सरपंच, सुखदेव सरपंच, भूपेंद्र सिंह, नरसिंह चौहान, बीर सिंह, मलखान सहित अनेक गणमान्य और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:18 IST
Gurugram News: भक्त पूर्णमल मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आगाज #Three-dayFairBeginsAtBhaktaPurnmalTemple #SubahSamachar