सफाई में लापरवाही पर गिरी गाज: दो स्वच्छता निरीक्षकों सहित तीन कर्मी निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी का वेतन रोका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अलीगढ़ नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की है। दो स्वच्छता निरीक्षक और तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यही नहीं प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाते हुए वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएम के आने से पहले नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने 7 दिसंबर सुबह छह से आठ बजे तक अनूप शहर बाईपास, कलेक्ट्रेट, शमशाद मार्केट, जमालपुर, एफएम टावर महेशपुर और सर्किट हाउस तक निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया। रूट पर जगह-जगह गंदगी, सफाई कर्मचारियों की कमी और सुपरवाइजरों की अनुपस्थिति मिलने पर वह भड़क गए। सबसे पहले कार्रवाई प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी पर हुई। वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अनूपशहर रोड पर सफाई कर्मचारी कम मिले और सुपरवाइजर नहीं था। इस पर स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप पाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनका चार्ज भी छीन लिया गया और वेतन पर भी रोक लगा दी गई। महेशपुर बाईपास पर भी सफाई व्यवस्था चरमराई मिली। यहां स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया। सबसे सख्त कार्रवाई अनूप शहर बाईपास पर ड्यूटी से गायब सुपरवाइजर महेंद्र राठौर तथा दो सफाईकर्मी दशरथ सिंह व उर्मिला देवी पर हुई। तीनों को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। शहर की छवि को बेहतर बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी शिथिलता पर कठोर कार्रवाई होगी।-प्रेम प्रकाश मीणा, नगर आयुक्त
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 06:14 IST
सफाई में लापरवाही पर गिरी गाज: दो स्वच्छता निरीक्षकों सहित तीन कर्मी निलंबित, स्वास्थ्य अधिकारी का वेतन रोका #CityStates #Aligarh #SanitationInspector #Suspended #AligarhNagarNigam #AligarhNews #CmYogiAligarhVisit #HealthOfficer #SubahSamachar
