Damoh News: शासकीय स्कूल से लापता तीनों छात्राएं 24 घंटे में सागर से बरामद, डर के कारण शहर से भागी थीं
दमोह के शासकीय सरदार पटेल स्कूल की तीनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सागर जिले के मकरोनिया से बरामद कर लिया है। रविवार रात उन्हें दमोह लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। छात्राएं स्कूल से गोल मारने पर दहशत में आने के चलते दमोह से सागर की ओर भागी थीं। रात में छात्राओं के दमोह पहुंचने पर एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने छात्राओं से बात की। उन्होंने बताया कि तीनों छात्राओं ने शनिवार को स्कूल से गोल मारा था और वह शहर में ही घूमती रहीं। शाम तक छात्राओं के लापता होने की जानकारी फैली तो वह डर गईं और उसके बाद वह सागर की ओर भाग गईं। करीब 200 सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर छात्राओं के सागर में होने की जानकारी लगी। उनके दिल्ली की ओर भागने की आशंका भी थी। इसलिए जीआरपी पुलिस से भी मदद ली गई थी। छात्राओं की लोकेशन सागर जिले के मकरोनिया में मिलने के बाद कोतवाली पुलिस को रवाना किया गया और तीनों छात्राओं को वहां से दस्तयाब करने के बाद दमोह लाया गया है। तीनों ही छात्राएं काफी घबराई हुई हैं, इसलिए अभी उन्होंने ज्यादा बात नहीं की है। केवल इतना बताया कि उन्होंने स्कूल से गोल मारा था और वह शहर में ही घूमती रहीं। शाम तक जब उनके लापता होने की खबर फैली तो वह डर गई और सागर भाग गई। वहां पूरी रात बस स्टैंड पर उनके द्वारा गुजारी गई और सुबह भी वहीं घूमती रहीं। इनमें दो छात्राएं नौवीं और एक कक्षा दसवीं की छात्रा है। तीनों छात्राओं के सोमवार को न्यायालय में बयान कराए जाएंगे अभी उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। ये भी पढ़ें-घुनघुटी में आधी रात में हुआ हादसा, खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, रात भर केबिन में फंसा रहा चालक छात्राएं घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। शिक्षकों ने जब परिजनों को जानकारी दी तो वह रात तक बच्चियों की खोज करते रहे। जब कोई जानकारी नहीं लगी तब उन्होंने कोतवाली में जाकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 07:42 IST
Damoh News: शासकीय स्कूल से लापता तीनों छात्राएं 24 घंटे में सागर से बरामद, डर के कारण शहर से भागी थीं #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohGovernmentSardarPatelSchool #MinorGirls #MissingGirls #SagarMakronia #RecoveredWithin24Hours #DamohPolice #CctvFootage #SubahSamachar
