UP: पीलीभीत के रसिया खानपुर में बुखार का कहर, 24 घंटे में तीन और मौत; 21 दिन में सात ग्रामीणों की गई जान
पीलीभीत जिले के तहसील बीसलपुर के गांव रसिया खानपुर में वायरल बुखार की चपेट में आकर 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत हो गई। मृतकों के परिजन अुनसार बुखार आने के बाद मौत हुई है। बुखार से तीन मौतों की सूचना पर मंगलवार दोपहर एसडीएम बीसलपुर मृतकों के परिजनों से जाकर मिले। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं। लगातार हो रही मौतों से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। रसिया खानपुर में तीन सप्ताह में सात लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें तीन मौत सोमवार से मंगलवार के 24 घंटे के बीच हुई। गांव के अल्लू खान की 20 वर्षीय पुत्री सकीना पांच दिन से बीमार थी, जिसकी मंगलवार को बरेली ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं रिजवान की 60 वर्षीय मां पूती बेगम चार दिन से तेज बुखार से पीड़ित थीं। सोमवार शाम घर पर ही उनकी मौत हो गई। गांव के रेहान हुसैन (22) पुत्र एजाज हुसैन को पांच दिन से तेज बुखार आ रहा था। बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मंगलवार दोपहर उसकी भी मौत हो गई। 24 घंटे में हुई तीन मौतों की सूचना पर मंगलवार दोपहर एसडीएम नागेंद्र पांडे व प्रशासनिक अमले के साथ गांव पहुंचे व मृतकों के परिजनों से बात की। एसडीएम की ओर से तीनों मौतों के मामले में सीएचसी अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:29 IST
UP: पीलीभीत के रसिया खानपुर में बुखार का कहर, 24 घंटे में तीन और मौत; 21 दिन में सात ग्रामीणों की गई जान #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #ViralFever #PeopleDied #Dengue #Health #SubahSamachar