Bhopal News: कोलार में दंपति समेत तीन लोगों पर प्राणघातक हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कोलार इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात दो बदमाशों ने एक दंपति समेत तीन लोगों पर छुरी से प्राणघातक हमला कर दिया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर शाहजहांनाबाद इलाके में चार लड़कों ने एक नाबालिग के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। उनके बीच दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। ये भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में पड़े छात्र ने महिला प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी, अनैतिक संबंध का बना रहा दबाव जानकारी के अनुसार बांसखेड़ी मल्टी, कोलार रोड निवासी रवीश कुमार टंडन (27) इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी पत्नी रानी और भाई के साथ पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला शिवराज पटेल और उसका साथी मिल गए। दोनों नशे की हालत में थे और रवीश कुमार को देखकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। रवीश कुमार ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो शिवराज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी और भाई के साथ भी दोनों ने जमकर मारपीट की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। उसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी शिवराज और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-सीएम हाउस के सामने गुना टीआई से प्रताड़ित दंपति ने आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग पर हमला इधर शाहजहांनाबाद इलाके में चार लड़कों ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर स्कूली छात्र है। रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने दोस्त के साथ उसके घर बैरागढ़ जा रहा था। दोनों कैंसर अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी मोहल्ले में रहने वाले चार लड़कों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। नाबालिग ने जब इसका विरोध किया तो चारों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान एक लड़के ने नाबालिग के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। दरअसल नाबालिग के एक दोस्त का दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे पर डांस करने की बात को लेकर चारों के साथ विवाद हुआ था। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: कोलार में दंपति समेत तीन लोगों पर प्राणघातक हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Marpit #SubahSamachar