Siddharthnagar News: सड़क हादसे में तीन लोग घायल, एक गंभीर
सड़क हादसे में तीन लोग घायल, एक गंभीरपकड़ी बाजार (सिद्धार्थनगर)। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के चेतिया मार्ग पर स्थित लालपुर गांव के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्र के मदरहवा गांव निवासी शंकर (55) की पकड़ी चौराहे पर दुकान है। बृहस्पतिवार शाम को अपनी दुकान बंद कर वह ठेला रिक्शा पर बैठ करके घर जा रहे थे। उसके साथ अमीरिका और उनकी पत्नी रानी भी थीं। इस दंपती की भी पकड़ी चौराहे पर दुकान है। ये लोग अभी चेतिया मार्ग पर स्थित लालपुर गांव के पास पहुंचे थे कि बभनी की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन ने ठेले में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को चोट आई। गंभीर रूप से घायल शंकर को शोहरतगढ़ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:49 IST
Siddharthnagar News: सड़क हादसे में तीन लोग घायल, एक गंभीर #ThreePeopleInjuredInRoadAccident #OneSerious #SubahSamachar