Shahdol News: नशे में धुत आपस में भिड़ीं तीन युवतियां, किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने सुलझाया मामला
सोहागपुर क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात तीन युवती आपस में भीड़ गई और हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसकी वजह से आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवतियों को समझाया और तीनों को अलग किया, तीनों युवती नशे में धुत थी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में यह पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा चला है, स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवती पास में ही किराए के मकान में रहती हैं। तीनों युवती एक ही रूम में रहती है।किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि वह सड़क पर उतर आई, तीनों युवतियां नशे में थी, तीनों के बीच पहले तो तीखी नोक झोंक हुई,फिर आपस में हाथापाई करने लगी, तेज आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग घबरा गए, और घरों से बाहर निकले तो युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था। लोगों ने समझाने की भी कोशिश की, लेकिन युक्तियां मानने को तैयार नहीं थी, और आपस में भीड़ हुई थी। दो युवती मिल कर एक को पीट रही थी। और गंदी गंदी गालियां दे रही थी। ये भी पढ़ें-घुनघुटी में आधी रात में हुआ हादसा, खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, रात भर केबिन में फंसा रहा चालक स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी, मौके पर देरी से पहुंची पुलिस ने युवतियां को समझाया बुझाया,तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की कोई शिकायत थाने नहीं आई है। अगर थाने में शिकायत आती है तो हम कार्यवाही करेंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवती आपस में घंटों तक विवाद करती रही,दो ने मिल कर एक युवती की बेदम पिटाई भी की है। घटना देख लोगों ने उन्हें समझने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी, हंगामा घंटों तक चलता रहा, जिससे आसपास के लोग अपने घरों से निकले और मौके पर इकट्ठा हो गए। जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:32 IST
Shahdol News: नशे में धुत आपस में भिड़ीं तीन युवतियां, किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने सुलझाया मामला #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #SohagpurHousingBoardColony #DisputeBetweenYoungWomen #Intoxicated #High-voltageDrama. #SubahSamachar
