तिलौराकोट फुटबाॅल गोल्ड कप : फाइनल में थ्री स्टार
संवाद न्यूज एजेंसी खुनुवां। सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले में थ्री स्टार एफसी ललितपुर ने द्वितीय मुख्यमंत्री कपिलवस्तु तिलौराकोट गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को हुए पहले सेमीफाइनल में थ्री स्टार ने संकटा एफसी को 1-0 से हराकर खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। कड़े मुकाबले के बीच खेल का पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में 77 वें मिनट में थ्री स्टार के मुकुंद कुमार निउरी ने गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। संकटा ने खेल में वापसी की कोशिश की, लेकिन गोल करने में असफल रहे। थ्री स्टार के कप्तान सुवित कार्की को ''''मैन ऑफ द मैच'''' घोषित किया गया। उन्हें 10,000 रुपये के साथ ट्रॉफी मिली। दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को दोपहर तीन बजे मछिंद्रा एफसी और एफसी सिक्किम के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन जिला फुटबॉल एसोसिएशन कपिलवस्तु द्वारा बुद्धा स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेता को शील्ड, पदक और प्रमाणपत्र के साथ-साथ रुपये भी मिलेंगे। मैच संयोजक सुशील सिंह ठकुरी के अनुसार फाइनल मैच 21 फरवरी को होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:15 IST
तिलौराकोट फुटबाॅल गोल्ड कप : फाइनल में थ्री स्टार #TilaurakotFootballGoldCup:ThreeStarsInTheFinal #SubahSamachar