Tina Thadani: हनी सिंह के साथ टीना ने कंफर्म किया अपना रिश्ता, ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने फैंस को उस वक्त हैरान कर दिया था, जब उन्होंने बीते साल एक कार्यक्रम के दौरान मॉडल-अभिनेत्री टीना थडानी का परिचय अपनी गर्लफ्रेंड के रूप मेंकराया था। इस कार्यक्रम में टीना और हनी सिंह एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। वहीं, हाल ही में टीना ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया। टीना ने अपने काम को लेकर और हनी सिंह के साथ अपने रिश्ते पर आने वालेकमेंट्स पर ध्यान नहीं देने के मसले पर खुलकर बातचीत की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tina Thadani: हनी सिंह के साथ टीना ने कंफर्म किया अपना रिश्ता, ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब #Bollywood #National #TinaThadani #TinaThadaniYoYoHoneySingh #YoYoHoneySingh #HoneySingh #HoneySinghTinaThadani #TinaThadaniDating #TinaThadaniBoyfriend #HoneySinghDivorce #SubahSamachar