Eye Care: हल्की सी चोट या लापरवाही हमेशा के लिए छीन सकती है आंखों की रोशनी, डॉक्टर ने बताए बड़े काम के 6 टिप्स
आंखें ईश्वर का अनमोल वरदान हैं, जिनकी मदद से हम दुनिया के खूबसूरत नजारों का आनंद ले पाते हैं। हालांकि गड़बड़ जीवनशैली, आहार में पोषक तत्वों की कमी, बढ़तेस्क्रीन टाइम, प्रदूषण और सुरक्षा के प्रति लापरवाही ने इस अंग को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर में करोड़ों लोग किसी न किसी तरह की दृष्टि संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या कम उम्र के लोगों की भी है। मोबाइल, लैपटॉप और टीवी का लंबे समय तक इस्तेमाल आंखों पर अतिरिक्त दबाव डालता है, जिससे ड्राई आईज, आंखों में जलन, धुंधला दिखने जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके अलावा खेल, कामकाज या सड़क दुर्घटनाओं के दौरान आंखों पर लगने वाली चोटगंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे हमेशा के लिए रोशनी जाने का खतरा हो सकता है। डॉक्टर कहते हैं, सभी लोगों को अपनी आंखों की देखभाल को लेकर अलर्ट रहना चाहिए। आंखों को पर्याप्त पोषण देने के साथ-साथ इन्हें बाहरी चोट से बचाना भी बहुत आवश्यक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 13:59 IST
Eye Care: हल्की सी चोट या लापरवाही हमेशा के लिए छीन सकती है आंखों की रोशनी, डॉक्टर ने बताए बड़े काम के 6 टिप्स #HealthFitness #AankhoKiDekhbhal #EyeCare #EyeInjuryPrevention #EyeHealth #EyeSafety #आंखोंकीसुरक्षा #आंखोंकीदेखभाल #SubahSamachar
