Top News: म्यांमार के बाद अफगानिस्तान में भूकंप के झटके; RCB ने चेन्नई को हराया और साल का पहला सूर्यग्रहण आज
म्यांमार के बाद आज सुबह अफगानिस्तान में भी 4.3तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में आंधी-ओलावृष्टि हुई, जबकि महाराष्ट्र और गोवा में अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। वहीं, आईपीएल में आरसीबी ने 17 साल बाद चेपॉक में सीएसके को 50 रनों से हराया। 29 मार्च को आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, लेकिन भारत में यह नहीं दिखाई देगा। उधर, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है, जिसमें अब तक चार जवान शहीद हुए हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें स्मार्ट और अच्छा दोस्त बताया। उत्तर प्रदेश में 11 नदियों पर जल परिवहन योजना शुरू होगी। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को 33 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे और संघ के स्मृति मंदिर में नवरात्र पूजा करेंगे। एक क्लिक में पढ़ें देश-दुनिया की अहम खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 06:51 IST
Top News: म्यांमार के बाद अफगानिस्तान में भूकंप के झटके; RCB ने चेन्नई को हराया और साल का पहला सूर्यग्रहण आज #IndiaNews #National #SubahSamachar