जहरीली हवा : सिविल अस्पताल में पहुंचे दो हजार मरीज

संवाद न्यूज एजेंसीजालंधर। दिवाली पर आतिशबाजी के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर 600 एक्यूआई पहुंच चुका है। हालात यह हैं कि सांस लेने में लोगों को दिक्कत हो रही है। छुट्टी के बाद शुक्रवार को सिविल अस्पताल की ओपीडी में करीब दो हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इन मरीजों में सांस की दिक्कत के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। अचानक इतने मरीज आने से एंटीबायोटिक दवाइयों का भंडारण कम हो गया जिससे परेशानी और बढ़ गई है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी लेकिन डॉक्टरों की संख्या पहले से भी कम हो गई है। दो बजे मिली दवाईजालंधर के नागरा निवासी दर्शन सिंह सिविल अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे, काफी देर तक लाइन में लगने के बाद जबतक पर्ची मिली डॉक्टर सीट से उठ गए। उन्हें दो बजे दवाई मिली और पूरा दिन खराब हो गया, जो मजदूरी कर घर चलाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से ठीक से सांस नहीं ले पा रहा हूं, काम पर न जाने की वजह से घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। बिना दवा के वापस लौटीसंतोषी नगर की वरिंदर कौर ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत होने पर सिविल अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची थी, सुबह से 2 बजे तक लाइन में लगी रही। जब डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने टेस्ट लिख दिए। टेस्ट करवाने पहुंची तो पता चला रिपोर्ट आज नहीं मिलेगी। वापस आई तो डॉक्टर भी जा चुके थे, बिना दवाई के वापिस लौटना पड़ा। कोट्सदूषित हवा से लोगों को सांस की दिक्कत बढ़ गई है। सिविल अस्पताल का स्टाफ मरीजों को इलाज मुहैया करवा रहा है। दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक है। कुछ एंटीबायोटिक दवाइयां खत्म हो चुकी हैं। जिसके लिए विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है। स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अलावा डीएनबी के छात्र में मरीज को देख रहे हैं जिससे थोड़ी राहत है। स्पेशलिस्ट डॉक्टर के ट्रांसफर की वजह से परेशानी जरूर है और स्टाफ नर्सें कम हैं।डॉ नमिता महाजन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल अस्पताल, जालंधर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जहरीली हवा : सिविल अस्पताल में पहुंचे दो हजार मरीज #ToxicAir:TwoThousandPatientsReachedTheCivilHospital #SubahSamachar