Kanpur: रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक ड्राइवर का शव, कमर और चेहरे पर थे चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशं
कानपुर में चकेरी स्थित पैरामाउंट स्कूल के पास रहने वाले अंकित कुमार (24) की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव चकेरी में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। वह ट्रक ड्राइवर था। मृतक के मामा नरेंद्र सिंह के अनुसार उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह पांच भाइयों अंकुश, सौरभ, कृष्णा, हिमांशू में सबसे बड़ा था। वह ही अपने छोटे भाइयों का खयाल रखता था। बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे उससे मिलने स्कॉर्पियो सवार दो युवक आए थे। वह उन्हीं के साथ चला गया था। दोपहर 12 बजे के करीब आखिरी बार उससे बात हुई थी। उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। देर शाम उसका फोन मिलाया, तो पुलिस ने चकेरी फाटक बुलाया। वहां पहुंचे, तो उसका शव पड़ा था। पुलिस ने उसके ट्रेन की चपेट में आने की बात बताई है। वहीं परिजनों ने स्कार्पियो सवार दो युवकों पर हत्या की आशंका जताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 20:28 IST
Kanpur: रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक ड्राइवर का शव, कमर और चेहरे पर थे चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशं #CityStates #Kanpur #KanpurCrimeNews #UpPolice #UpCrime #DeadBodyOnRailwayTrack #KanpurMurderCase #TruckDriverMurdered #SubahSamachar