Tunisha Sharma: तुनिशा की मां के आरोपों का जवाब देंगी शीजान की बहन? बोलीं- जल्द करेंगी प्रेस कांफ्रेंस
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत का सच अभी सामने नहीं आया है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को अपने सीरियल 'अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने 25 दिसंबर को तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार किया। इस केस में शीजान से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, तुनिशा की मां ने भी शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच शीजान खान की बहन ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आरोपों का जवाब देने की बात कही है। शीजान की बहन फलक का कहना है कि वह जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:35 IST
Tunisha Sharma: तुनिशा की मां के आरोपों का जवाब देंगी शीजान की बहन? बोलीं- जल्द करेंगी प्रेस कांफ्रेंस #Bollywood #National #TunishaSharma #TunishaSharmaDeath #SubahSamachar