Twinkle Khanna: ट्विंकल को याद आए पापा राजेश खन्ना, 'काका' संग तस्वीर शेयर कर हुईं भावुक
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमारकी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश खन्नाके जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट साझा की है। इसे उन्होंने यादों के खट्टे-मीठे पल बताया। उन्होंने अपने पिता दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें ट्विंकल और उनके पिता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड कलाकारों ने किए कमेंट्स ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि एक बिटरस्वीट शेयरजन्मदिन और जीवन भर की यादें। उनके इस पोस्ट के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने कमेंट्स किए। इनमें मलाइका अरोड़ा ने भी दिल के इमोजी कमेंट किए। वहीं, अभिनेता बॉबी देओल ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया। यहभी पढ़ें-Rozlyn Khan:कैंसर से जंग लड़ रहीं सविता भाभी का छलका दर्द, बोलीं- पिछले जन्म का पाप कह लोग मारते थे ताने फैंस ने दी जन्मदिन की बधाई वहीं, ट्विंकल के इस पोस्ट के बाद उनके कई फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कीं। एक यूजर ने कहा कि मेरे पूरे जीवन के एकमात्र क्रश और दिल की धड़कन को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है आप उनके जीवन के एकमात्र सच्चे प्यार थे। एक और फैन ने कमेंट किया कि आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो, ट्विंकल और उनके लिए स्नेहपूर्ण यादें। कुछ इसी तरह से फैंस उन्हें बधाइयां देते रहे। एक्टिंग नहीं कर पाई कुछ कमाल ट्विंकल खन्ना राजेश खन्ना की पहली संतान हैं। ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना हैं। ट्विंकल ने काफी वक्त तक बॉलीवुड में काम किया, हालांकि वह अपने पिता और मां डिंपल कपाड़िया की तरह सफलता हासिल नहीं कर सकीं। फिलहाल वह लेखिका हैं। ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी की है। उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। यहभी पढ़ें-Twinkle Khanna:ट्विंकल की मां ने अक्षय के सामने रखी थी बेटी के साथ लिव इन में रहने की शर्त, जानिए क्या थी वजह कुछ इस तरह हुई अक्षय से शादी ट्वीक इंडिया प्लेटफॉर्म पर जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत करते हुए ट्विंकल ने कुछ बातों का खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि ज्योतिषी ने पिता राजेश खन्ना को बताया था कि ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार नाम के व्यक्ति से किस तरह होगी।इसकेबाद राजेश खन्ना ने ट्विंकल को इस बारे में बताया, जिस पर ट्विंकल ने पूछा था कि कौन अक्षय कुमारराजेश खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की बात दोहराई तोट्विंकल का जवाब था किमैं तो उसे जानती भी नहीं हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 10:08 IST
Twinkle Khanna: ट्विंकल को याद आए पापा राजेश खन्ना, 'काका' संग तस्वीर शेयर कर हुईं भावुक #Bollywood #National #TwinkleKhanna #RajeshKhanna #TwinkleKhannaRajeshKhannaPics #RajeshKhannaRarePics #TwinkleKhannaChildhoodPic #RajeshKhannaBirthday #SubahSamachar