Fatehabad: मोबाइल मिलने पर 2 छात्राओं की बेरहमी से पिटाई, CCTV फुटेज वायरल;  पुलिस व शिक्षा विभाग हरकत में आया

ब्लॉक के एक गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं-12वीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ। वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है और स्कूल प्रबंधन व संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। वीडियो 53 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिसमें स्कूल संचालक को छात्राओं के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। घटना सुबह 10 बजकर 18 मिनट की बताई जा रही है। हालांकि सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार का कहना है कि इस मामले में अभिभावकों और स्कूल संचालक के साथ पंचायत के स्तर पर बात हो चुकी है और मामला आपसी समझौते से निपटा दिया गया था। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद फिर से विवाद गहरा गया है। वीडियो में क्या दिखा वायरल फुटेज में 9 छात्राएं लाइन में खड़ी नजर आती हैं। सबसे पहले शिक्षक उन पर जोर-जोर से चिल्लाता व धमकाता हुआ दिखाई देता है। इसी दौरान वह लाइन में सबसे आगे खड़ी छात्रा को पूरे जोर से थप्पड़ मारता है और बाल पकड़कर जमीन पर गिरा देता है। छात्रा जैसे ही उठती है, वह पीछे से उसके बाल पकड़कर घुटनों से मारता है। इसके बाद लाइन में सबसे पीछे खड़ी दूसरी छात्रा का गला पकड़कर आगे खींचता है और उसे भी धमकाते हुए झटकता है। इसके बाद संचालक टेबल के दूसरी ओर जाकर बैठ जाता है। वीडियो में बाकी छात्राएं सहमी हुई खामोश खड़ी नजर आती हैं। फुटेज देखने वालों का कहना है कि दृश्य बेहद दर्दनाक और अमानवीय है, जिसे देखकर कोई भी स्तब्ध हो जाएगा। यह बोले सरपंच प्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि मामला पहले ही पंचायत में निपटाया जा चुका था। बच्चियों के अभिभावक स्कूल गए थे और बातचीत के बाद समझौता हो गया था। किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई। अब वीडियो वायरल होने के बाद फिर चर्चा शुरू हो गई है। स्कूल संचालक की सफाई स्कूल संचालक सुभाष चंद्र ने कहा कि एक छात्रा के पास मोबाइल पकड़ा गया था, जो स्कूल नियमों के खिलाफ है। इसलिए उसे सजा दी गई थी। परिजनों ने उस समय कोई आपत्ति नहीं जताई थी। बीईओ बोलीं- मामला संज्ञानमें आया, जांच कमेटी बिठाई खंड शिक्षा अधिकारी निर्मला सिहाग ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली और न ही कोई वीडियो भेजी गई थी। मीडिया से जानकारी मिली है।इसलिए तुरंत संज्ञान लिया गया है और जांच कमेटी बिठा दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Fatehabad Haryana



Fatehabad: मोबाइल मिलने पर 2 छात्राओं की बेरहमी से पिटाई, CCTV फुटेज वायरल;  पुलिस व शिक्षा विभाग हरकत में आया #Crime #Fatehabad #Haryana #SubahSamachar