Damoh News: शहर में दो गुटों ने फैलाई दहशत, मारपीट और ऑफिस में तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस
दमोह में गुरुवार शाम दो गुटों के बीच हुए संघर्ष ने शहर में दहशत फैलाने का काम किया। शहर के बीचों बीच पहले डंडों से हमला हुआ। उसके कुछ देर बाद पिटने वाले गुट ने एक ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार पहले साहिल विरमानी ने अपने साथियों के साथ शहर के बस स्टैंड के पास मौजूद शिव मंदिर के सामने जटाशंकर कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा के साथ जमकर डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान आसपास सैकड़ों लोग मौजूद थे और मारपीट करने वाले बिना किसी डर के जोर-जोर से चिल्ला कर मारपीट कर रहे थे। घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया। ये सभी आरोपी यहां से मारपीट करने के बाद चले गए। घायल राकेश शर्मा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी साहिल विरमानी और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद शाम करीब सात बजे राकेश शर्मा अपने कई साथियों के साथ अस्पताल चौराहा के मानस भवन परिसर में संचालित साहिल विरमानी के ऑफिस पहुंचा और ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गए और आरोपी महज कुछ ही मिनट के अन्दर पूरा ऑफिस तहस नहस कर वहां से भाग निकले। अब पुलिस राकेश शर्मा और उसके साथियों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक के विवाद का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह पता चला है कि शायद दो दिन पहले इन दोनों गुटों के बीच प्रॉपर्टी ब्रोकिंग को लेकर कोई विवाद हुआ है। कोतवाली टीआई मनीष कुमार का कहना है कि एक पक्ष के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरे पक्ष के आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 07:53 IST
Damoh News: शहर में दो गुटों ने फैलाई दहशत, मारपीट और ऑफिस में तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohConflict #FightingBetweenTwoGroups #OfficeVandalism #ViralVideo #PropertyDispute #HospitalCrossing #BusStandIncident #SubahSamachar