Mumbai: 23 लाख रुपये के मेफेड्रोन के साथ दो गिरफ्तार, एनडीपीएस के तहत FIR दर्ज

मुंबई पुलिस के नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने शिवाजी नगर इलाके से 23 लाख रुपये की मेफेड्रोन रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि एएनसी की वर्ली इकाई ने शनिवार को गोवंडी में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को 56 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने एक सप्लायर के बारे में जानकारी दी, जिसे बाद में शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 60 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Mumbai: 23 लाख रुपये के मेफेड्रोन के साथ दो गिरफ्तार, एनडीपीएस के तहत FIR दर्ज #IndiaNews #National #SubahSamachar