Una News: गगरेट स्कूल के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसते दो मनचले काबू

गगरेट (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गगरेट के बाहर मनचलों द्वारा छात्राओं से कथित छेड़छाड़ करने की स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट पर कड़ा संज्ञान लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को दो मनचलों को काबू किया है। पुलिस ने दोनों मनचलों को पुलिस थाना तलब कर भविष्य में स्कूल के आसपास भी न फटकने की हिदायत दी है। पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि स्कूलों के बाहर पुलिस सादी वर्दी में अब विशेष निगरानी रखेगी और बिना मतलब स्कूल के आसपास तफरी करने वालों को हवालात की सैर करवाई जाएगी। शनिवार को ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गगरेट के प्रधानाचार्य ने गगरेट पुलिस थाना में लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक और दोपहर बाद तीन बजे बाहरी लड़के बाइक लेकर मंडराने लगते हैं और छात्राओं को बेवजह रोककर परेशान करते हैं। कई छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की गई। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी लिखित शिकायत गगरेट पुलिस थाना में दी। सोमवार को ही इसका संज्ञान लेते हुए सादी वर्दी में पुलिस कर्मी स्कूल के बाहर तैनात किए गए। इस दौरान वहां पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले गई। एसएचओ सन्नी गुलेरिया ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं और अब ऐसे मनचलों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गगरेट स्कूल के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसते दो मनचले काबू #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar