Delhi: कहासुनी में दबंगों ने स्कूटी सवार दो लोगों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत; आरोपियों की तलाश में पुलिस

मोती नगर इलाके में बुधवार देर रात कहासुनी के दौरान कुछ लोगों ने स्कूटी सवार दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मृतक की शिनाख्त शाहनवाज के रूप में हुई है। वहीं, घायल की पहचान नफीस के रूप में हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित रात में स्कूटी से शादीपुर रेलवे लाइन के पास घूम रहे थे, इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। पुलिस घायल का बयान लेने की कोशिश कर रही है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: कहासुनी में दबंगों ने स्कूटी सवार दो लोगों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत; आरोपियों की तलाश में पुलिस #CityStates #DelhiNcr #DelhiNewsCrime #Murder #DelhiPolice #SubahSamachar