Indore News: क्रिप्टो करंसी में लाखों का खेल, सरकारी अधिकारी की मौत के बाद दो परियोजना अधिकारी गिरफ्तार

क्रिप्टो करंसी में पैसा डूबने की वजह से एक अधिकारी ने आत्महत्या की। इस मामले में शुक्रवार को दो परियोजना अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी सुसाइड नोट और पुलिस को मिले वीडियो के आधार पर हुई है।29 दिसंबर 2022 को छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी मनोज पुत्र सूफाजी वानखेड़े ने सुसाइड कर लिया था। इस मामले में छिंदवाड़ा पुलिस ने इंदौर से बैतूल के चिचोली में पदस्थ रहे परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर और उनके एक साथी निर्मल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने मनोज के कहने पर क्रिप्टो करेंसी में अपने पैसे लगा थे। जब पैसा डूब गया तो दोनों ने मनोज से पैसे की मांग की। अतिरिक्त पैसे की मांग और धमकाने की वजह से मनोज ने सुसाइड कर लिया। तभी से यह दोनों फरार चल रहे थे। क्या है क्रिप्टो करेंसी क्रिप्टो करेंसी डिजिटल करेंसी है जिसके लिए कई देशों की सरकार ने चेताया है। इसके माध्यम से लोग अपना पैसा निवेश करते हैं। इससे पैसे डूबने के कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बिटकॉइन जैसे सट्टा उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हुए कहा था कि निजी क्रिप्टोकरेंसी की वजह से अगला वित्तीय संकट आ सकता है। इस पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। सजग रहे यह 100 फीसदी सट्टा है आरबीआई गवर्नर ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है। हम हमेशा इसके बारे में सजग करते आ रहे हैं। यह 100 फीसदी सट्टा है। इस वजह से मैं अब भी मानता हूं कि क्रिप्टो करेंसी को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। आप इसे विनियमित (रेगुलेट) करने का प्रयास करते हैं और बढ़ने देते हैं तो कृपया मेरे शब्दों को याद रखें कि अगला वित्तीय संकट निजी क्रिप्टोकरेंसी से आ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 14:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: क्रिप्टो करंसी में लाखों का खेल, सरकारी अधिकारी की मौत के बाद दो परियोजना अधिकारी गिरफ्तार #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNews #OnlineFrauds #SubahSamachar