Aligarh Crime News: खैर में पुलिस से मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे घायल, दो अन्य साथी मौके से फरार, तलाश जारी
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर लुटेरों के गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। यह गिरोह खैर, पिसावा सहित अलीगढ़ में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके दो अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अंगूरी टांडा निवासी आमिर पुत्र इसरार और बदायूं के पैगम्बर नगर, थाना हजरत पुर निवासी अनिल खां के रूप में हुई है। दोनों शातिर अपराधी हैं और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्य, जाहिद और अफजाल, जो सुभाष नगर बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं, भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। यह गिरोह विशेष रूप से लूट की वारदातों को अंजाम देने में माहिर था। इनकी सक्रियता खैर और पिसावा जैसे इलाकों में बनी हुई थी, साथ ही अलीगढ़ जिले के अन्य हिस्सों में भी इन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की तलाश कर रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 11:51 IST
Aligarh Crime News: खैर में पुलिस से मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे घायल, दो अन्य साथी मौके से फरार, तलाश जारी #CityStates #Aligarh #AligarhCrime #AligarhPoliceEncounter #AligarhHindiNews #SubahSamachar
