Una News: संतोषगढ़ के दो स्कूल नहीं होंगे मर्ज, पूर्व विधायक रायजादा ने दिया आश्वासन
संतोषगढ़ (ऊना)। नगर परिषद संतोषगढ़ में स्थित पीएमश्री वीरेंद्र गौतम मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) को आपस में मर्ज करने का फैसला चर्चाओं में है। सदर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता सतपाल रायजादा ने संतोषगढ़ नगर परिषद के लोगों से कहा कि सरकार इस फैसले पर विचार कर रही है। प्रदेश सरकार ने बीते दिनों प्रदेश भर में ऐसे स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया था, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या कम है। इस सूची में ऊना जिला मुख्यालय स्थित बाल एवं कन्या विद्यालय व संतोषगढ़ के उक्त दोनों स्कूल भी शामिल थे। जैसे ही यह सूचना सामने आई, क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फैसला नहीं बदला, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ऊना सदर से विधायक सतपाल सिंह रायजादा से मिला और इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए स्कूलों को मर्ज न करने की मांग रखी। विधायक रायजादा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोनों स्कूलों को मर्ज नहीं किया जाएगा और उन्होंने सरकार से इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 18:02 IST
Una News: संतोषगढ़ के दो स्कूल नहीं होंगे मर्ज, पूर्व विधायक रायजादा ने दिया आश्वासन #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar