Kangra News: एचआरटीसी के बस चालक-परिचालक पर हमला करने वाले दो युवक गिरफ्तार
गगल (कांगड़ा)। थाना गगल के समीप रविवार रात एचआरटीसी की बस के चालक और परिचालक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने अमन निवासी ढडम्ब और रजत निवासी कुठमां को दबोच है। दोनों आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता चालक और परिचालक ने भी आरोपियों की पहचान की है, जबकि घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गगल थाना के कार्यकारी प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे की है, जब पठानकोट से बैजनाथ जा रही एचआरटीसी बस को सनौरा चौक पर दो टैक्सियों में सवार युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने चालक तिलक राज और परिचालक दामोदर दास के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी। हमले के दौरान धक्का-मुक्की में परिचालक बस के फ्रंट शीशे पर जा गिरा, जिससे शीशा टूट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:17 IST
Kangra News: एचआरटीसी के बस चालक-परिचालक पर हमला करने वाले दो युवक गिरफ्तार #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
