Bhopal News: भोपाल में दो हादसों में दो लोगों की मौत, एक बाइक सवार लोडिंग ऑटो से टकराय तो दूसरा मवेशी से
कटारा हिल्स इलाके में पिछले दिनों लोडिंग ऑटो से टकराने वाले बाइकसवार युवक ने इलाज के दौरान दमा तोड़ दिया। उसके साथी का अब भी इलाज चल रहा है। इधर टीटी नगर इलाके में मवेशी से टकराने के बाद घायल हुए युवक कीमौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कटारा हिल्स पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय वीरेन्द्र मूलत: बैतूल जिले का रहने वाला था। उसका एक रिश्तेदार भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहता है। पिछले दिनों वीरेन्द्र भोपाल आया था। उसे बगरौदा स्थित आयशर फैक्ट्री में साक्षात्कार देने जाना था। गत 15 नवंबर को वह अपने दोस्त पीयूष को साथ में लेकर इंटरव्यू देने के लिए आयशर फैक्ट्री गया था। वहां से लौटते समय रापडिय़ा जोड़ पर उसकी तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे लोडिंग वाहन से टकरा गई थी। वीरेन्द्र गाड़ी चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जबकि पीछे की सीट पर बैठे पीयुष ने हेलमेट पहना हुआ था। लोडिंग वाहन से टकराने के बाद दोनों सडक़ पर गिर गए थे। इस हादसे में वीरेन्द्र के सिर व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। एम्स में इलाज के दौरान वीरेन्द्र की गत दिवस मौत हो गई। घटना की सूचा मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-महाकाल लोक के बाद अब शनि लोक से निखरेगी अवंतिका नगरी, सीएम ने 140 करोड़ रुपये मंजूर किए गाय से टकराए बाइकसवार की मौत टीटी नगर इलाके में मवेशी से टकराने के बाद घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि 49 वर्षीय मुरलीकांत मूलत समस्तीपुर बिहार के रहने वाले थे। वे सुलभ कॉप्लेक्स से जुड़े हुए ठेके लिया करते थे। इसी सिलसिले में उनका भोपाल आना-जाना था। यहां आने पर वे टीटी नगर स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स एक कमरे में ठहर जाते थे। गत 6 नवंबर को मुरलीकांत जवाहर चौक से रोशनपुरा की ओर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से वे टकरा गए। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन बिहार से भोपाल आए तथा उन्होंने मुरलीकांत को इलाज के लिए नर्मदापुरम रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर इलाज के दौरान गुरुवार को मुरलीकांत की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 11:42 IST
Bhopal News: भोपाल में दो हादसों में दो लोगों की मौत, एक बाइक सवार लोडिंग ऑटो से टकराय तो दूसरा मवेशी से #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Accident #SubahSamachar
