Kangra News: नरनूंह में पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, पत्नी की मौत, पति घायल

राजा का तालाब (कांगड़ा)। पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत नरनूंह में वीरवार रात एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे बाइक पर सवार पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला पति के साथ भरमौर स्थित अपने मायके के घर जा रही थी। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बलविंद्र सिंह (25) निवासी खुंडियां (देहरा) अपनी पत्नी नीतू (25) के साथ वीरवार को होली की छुट्टियों के चलते औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से भरमौर स्थित अपने ससुराल जा रहा था। बद्दी से वाया तलवाड़ा–धमेटा मार्ग जाते हुए जैसे ही दंपति नरनूंह पुल के पास पहुंचा, बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद के बाद उन्हें रैहन स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें नूरपुर रैफर किया गया और बाद में बलविंद्र को मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया। नीतू की हालत नाजुक होने के कारण उसे पठानकोट ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।बलविंद्र सिंह की टांग में फ्रैक्चर है और उनका इलाज टांडा में चल रहा है। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। रैहन पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज दलजीत कटोच और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी नूरपुर, विशाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नरनूंह में पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, पत्नी की मौत, पति घायल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar