Politics: प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया 'पार्ट-टाइम' राजनेता, आगामी जर्मनी दौरे को लेकर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी का जर्मनी का दौरा इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस सांसद एक 'पार्ट टाइम' राजनेता हैं। जोशी ने पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी हमेशा संसद सत्र के दौरान अधिकांश समय विदेश में रहते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता। बिहार चुनाव के दौरान भी वह विदेश में थे। वह पार्ट टाइम हैं, गंभीर राजनेता नहीं हैं। राहुल गांधी के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर भाजपा के साथ मिलीभगत के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हर बार ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देती है जब उसे हार का सामना करना पड़ता है। ये भी पढ़ें:मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में दीपावली शामिल, लाल किले पर UNESCO की बैठक में अहम फैसला जोशी ने कहा, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आप कर्नाटक में जीत गए तो क्या कहा झारखंड में इंडिया ब्लॉक की जीत पर क्या कहा तेलंगाना में जीत पर क्या कहा लेकिन जब हारते हैं, तो ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देते हैं। वह यह कहना चाहते हैं कि जीत के समय यह उनकी वजह से है और हार के समय यह प्रणाली (सिस्टम) की वजह से। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी बर्लिन दौरे ने सियासी हलचल मचा दी है। भाजपा ने उन पर लोकसभा के अहम शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश जाने के को लेकर हमला किया है। राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के एक प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह पूरे यूरोप से आईओसी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने इस दौरे को दुनिया से संबंधों को मजबूत करने की दिशा में अहम पहल बताया। आईओसी ने घोषणा की कि राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करेंगे। इस दौरान यूरोप भर के आईओसी के अध्यक्ष एकत्र होंगे, ताकि प्रवासी भारतीयों के मुद्दों, कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और पार्टी के वैचारिक दायरे को बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा हो सके। ये भी पढ़ें:'असम आंदोलन का भारत के इतिहास में खास स्थान', पीएम मोदी ने स्वाहिद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि आईओसी के ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष ऑसफ खान ने कहा कि संगठन राहुल गांधी की मेजबानी पर सम्मानित महसूस कर रहा है। उन्होंने सैम पित्रोदा और आरती कृष्णा जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हम राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वह 17 दिसंबर, 2025 को बर्लिन में भारतीय प्रवासी समुदाय से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में यूरोप भर के इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सभी अध्यक्ष एकत्र होंगे और राहुल गांधी के साथ मुख्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे, खासतौर से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने, एनआरआई मुद्दों और आईओसी की भूमिका को बढ़ाने पर। हम राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, आरती कृष्णा और अन्य माननीय नेताओं से अमूल्य मार्गदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:56 IST
Politics: प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी को बताया 'पार्ट-टाइम' राजनेता, आगामी जर्मनी दौरे को लेकर साधा निशाना #IndiaNews #National #PralhadJoshi #RahulGandhi #SubahSamachar
