यूपी: नौ अक्तूबर की रैली में ताकत दिखाएगी बसपा, दस लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य; टूटेंगे रिकॉर्ड?
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 9 अक्तूबर को होने वाले परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजधानी में होने वाली रैली पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। पार्टी नेताओं का अनुमान है कि रैली में 10 लाख से अधिक बसपा समर्थकों का जमावड़ा हो सकता है, जिसमें यूपी और उत्तराखंड के साथ अन्य राज्यों से भी हजारों समर्थक आएंगे। फिलहाल रैली को सफल बनाने के साथ लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने के दृष्टिगत तैयारियां की जा रही हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो रैली के आयोजन का फैसला लेते वक्त केवल यूपी और उत्तराखंड के लोगों को ही बुलाने की सहमति बनी थी, लेकिन कई साल बाद मायावती की रैली होने की वजह से अन्य राज्यों के समर्थक भी आ रहे हैं। दिन-ब-दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। केवल यूपी के हर मंडल से 5 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। वहीं प्रत्येक विधानसभा से 300 बड़ी गाड़ियों से लोगों के आने की सूचनाएं मिल रही हैं। रैली की तैयारियों के दृष्टिगत शनिवार को भी बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कांशीराम स्थल का दौरान किया। वहीं लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने के दृष्टिगत जिला प्रशासन से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:20 IST
यूपी: नौ अक्तूबर की रैली में ताकत दिखाएगी बसपा, दस लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य; टूटेंगे रिकॉर्ड? #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar