यूपी: प्रदेश की ग्रामीण रोडवेज बसों में 20 फीसदी किराया होगा कम, सीएम योगी देंगे जनता को तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर कीग्रामीण जनता सेवा का तोहफा देगी। इसके तहत लखनऊ समेत प्रदेशभर में 250 बसें संचालित की जाएंगी। प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट जनता सेवा की होगी। ये बसें 75-80 किमी दूरी के दायरे में आने वाले गांवों तक चलेंगी। इसका किराया 20 प्रतिशत तक कम होगा। सीएम आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए डेढ़ लाख जन सुविधा केंद्रों सहित कई श्रेणियों में बसों की भी सौगात देंगे। ग्रामीण जनता सेवा की बसों के लिए अलग से रूट बनाए जाएंगे। रूट के चालक-परिचालकों को 80% लोड फैक्टर लाना होगा। इससे अधिक कमाई होने पर चालक-परिचालक में कमीशन 50-50 फीसदी बांटा जाएगा। 2.6 पैसे प्रति किमी की दर से ड्राइवर व कंडक्टर को भुगतान किया जाएगा। जिन डिपो में जो बसें 8 से 10 साल की आयु पूरी कर चुकी होंगी, उन्हीं बसों को ग्रामीण जनता सेवा में चलाया जाएगा। बता दें कि रोडवेज बसों का किराया 1.30 रुपये प्रति किमी की दर से यात्रियों से लिया जाता है लेकिन जनता सेवा में 1.04 रुपये प्रति किमी की दर से लिया जाएगा। सौ रुपये किराया होने पर यात्रियों को 80 रुपये ही देने होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 07:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश की ग्रामीण रोडवेज बसों में 20 फीसदी किराया होगा कम, सीएम योगी देंगे जनता को तोहफा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpRoadwaysBus #UpRoadwaysBusFare #YogiAdityanath #SubahSamachar