यूपी: कफ सिरप कांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही का करीबी निकला जेल वार्डर, किया गया निलंबित
चर्चित कफ सिरप कांड के आरोपी एसटीएफ का बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के करीबी जेल वार्डर महेंद्र निकला। अब उसको निलंबित कर दिया गया है। डीजी जेल पीसी मीना के आदेश पर शनिवार रात यह कार्रवाई की गई है। रविवार को जेल प्रशासन ने आरोपी जेल वार्डर के घर पर निलंबन आदेश को चस्पा कर दिया है। वहीं, जेल वार्डर के खिलाफ कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। अंबेडकरनगर निवासी जेल वार्डर महेंद्र प्रताप सिंह की तैनाती राजधानी की जेल आदर्श कारागार (मॉडल जेल) पर है। सूत्रों के मुताबिक महेंद्र एक बाहुबली पूर्व सांसद का नजदीकी है। पूर्व सांसद का दाहिना हाथ कहे जाने वाले आलोक सिंह से भी अच्छे रिश्ते हैं। आलोक इस समय मॉडल जेल से सटी जिला जेल में बंद हैं। सिरप कांड के सरगना शुभम जायसवाल के साथ महेंद्र की फोटो और वीडियो शनिवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मामले का संज्ञान लेकर डीजी जेल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मॉडल जेल के प्रभारी अधीक्षक राजेश पांडेय ने आरोपी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति करते हुए मुख्यालय को पत्र लिखा। वरिष्ठ अधीक्षक मुख्यालय शशिकांत सिंह ने रात में ही आरोपी जेल वार्डर को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में अफसर ने लिखा है,कि जेल वार्डर महेंद्र पर आरोप है उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में सिरप कांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह ने लाखों का लेनदेन किया है। साथ ही यह भी आरोप है कि आरोपी गिरोह की 9777 सीरीज वाली सफेद लग्जरी एसयूवी से चलते हैं। वरिष्ठ अधीक्षक का कहना है कि कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी से जेल वार्डर के संपर्क और संभावित सहायता को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए विभागीय जांच तेज कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निलंबित जेल वार्डर का बाहुबलियों से पुराना नाता बाहुबलियों से निलंबित जेल वार्डर महेंद्र का पुराना रिश्ता है। जिला जेल उन्नाव में तैनाती के दौरान वह पूर्व बाहुबली विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी रहा है। सेंगर के जेल जाने के बाद उसकी नजदीकी पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद से बढ़ गई थी। देखते ही देखते वह उनका भी करीबी बन गया। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पूर्व सांसद, आलोक सिंह, शुभम जायसवाल व अमित सिंह टाटा के साथ तेजी से रील्स वायरल हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 22:28 IST
यूपी: कफ सिरप कांड के आरोपी बर्खास्त सिपाही का करीबी निकला जेल वार्डर, किया गया निलंबित #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #CoughSyrupInUp #CoughSyrupScandal #DismissedConstableAlokSingh #SubahSamachar
