UP Aaj Ki Khabar: एक बार फिर बढ़ेगी SIR की अवधि, ब्रह्मोस-पृथ्वी मिसाइलों में लगेंगे अलीगढ़ में बने कलपुर्जे
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए एक बार फिर एक सप्ताह का और समय मिलना लगभग तय है। उधर, डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड में रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी अब भारत की सबसे उच्च मारक क्षमता वाली स्वदेशी मिसाइल ब्रह्मोस-पृथ्वी और अग्नि को 100 से ज्यादा कलपुर्जे बनाकर देगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में गलन भरी पछुआ हवाओं के साथ ठंड का मौसम अपने पूरे रंग में है, सुबह-शाम कोहरे और ठिठुरन भरी सर्द रातों के साथ पौष माह की शुरुआत हो चुकी है। यहां पढ़ें यूपी की मंगलवार की बड़ी खबरें- एक बार फिर बढ़ेगी एसआईआर की अवधि उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए एक बार फिर एक सप्ताह का और समय मिलना लगभग तय है। बीएलओ की ओर से करीब 17.7% (पौने तीन करोड़) मतदाताओं के गणना फॉर्म इकट्ठा न हो पाने की रिपोर्ट दी गई है। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, इसे देखते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से एसआईआर के लिए और समय देने का अनुरोध करने का फैसला किया है। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:30 IST
UP Aaj Ki Khabar: एक बार फिर बढ़ेगी SIR की अवधि, ब्रह्मोस-पृथ्वी मिसाइलों में लगेंगे अलीगढ़ में बने कलपुर्जे #CityStates #UttarPradesh #UpBigNews #UpNewsToday #SubahSamachar
