UP: विजिलेंस टीम ने सीएमओ ऑफिस में की पूछताछ, हो सकती बड़ी कार्रवाई

सीएमओ जांच मामले में विजिलेंस की टीम बुधवार दोपहर रामादेवी स्थित कार्यालय पहुंची। विभागीय सूत्रों के अनुसार टीम ने कई अधिकारियों और शक के दायरे में आने वाले सभी लोगों के बयान लिए हैं। वहीं, जांच के लिए बनी टीम को एक महीना पूरा होने वाला है। सूत्रों के अनुसार टीम अब नहीं आएगी और चार से पांच दिन में बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी पर लगे आरोपों की जांच शासन में चल रही है। मामले में तीसरी बार टीम ने सीएमओ कार्यालय का दौरा किया और प्रपत्रों को साथ ले गई। राज्यपाल की संस्तुति पर निदेशक प्रशासन को जांच अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। सीएमओ पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन न करने, वित्तीय शक्तियों का प्रत्याहरण करने, नियम विरूद्ध स्थानांतरण करने, अधीनस्थों पर लचर व शिथिल प्रशासनिक नियंत्रण होने, उच्चादेशों का अनुपालन न करने और पदीय अधिकारों व शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोपों की जांच चल रही है। जांच अधिकारी को एक महीने में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। साक्ष्य जुटाने के लिए 17 जुलाई और 28 जुलाई को टीम सीएमओ कार्यालय से पत्रावलियां जुटाकर साथ ले गई थी। सूत्रों के अनुसार प्रपत्रों के लिए नामित अधिकारी डॉ. आरसी यादव को अब तक सीएमओ ने मामले से जुड़े दस्तावेज नहीं सौंपे हैं। कई बार मांगने के बाद भी दस्तावेज न देने की शिकायत उन्होंने टीम से की है। वहीं, इस बाबत जब सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज कोई टीम नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: विजिलेंस टीम ने सीएमओ ऑफिस में की पूछताछ, हो सकती बड़ी कार्रवाई #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar