Bareilly News: पीपल का पेड़ काटने पर किया हंगामा
शेखापुर में संतों और ग्रामीणों ने किया विरोध, प्राथमिकी दर्जकुआंडांडा। शेखापुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पीपल के पेड़ को कटवाने के बाद संतों और गामीणों ने हंगामा किया। सूचना पर वन विभाग, राजस्व व पुलिस टीम मौके पर आई। जांच-पड़ताल के बाद ग्राम प्रधान की तहरीर पर भुता पुलिस ने बलवंत सिंह व दूसरे समुदाय के मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, बरेली निवासी बलवंत सिंह का शेखापुर गांव में फाॅर्म हाउस है। वहीं, बरेली बीसलपुर रोड के किनारे उनका एक खेत है। इसमें उन्होंने तत्काल में आम का बाग लगाया। वहीं, खेत की दूसरी तरफ सरकारी चक मार्ग है। चक मार्ग के किनारे एक पीपल का पेड़ खड़ा था। इस पर वहां के रहने वाले लोग पूजा पाठ करते थे। ग्रामीणों के अनुसार, बलवंत सिंह ने अपने खेत की चारदीवारी के पास पीपल के पेड़ को दूसरे समुदाय के मजदूर से कटवा दिया। जानकारी होने पर आए ग्रामीणों और संतों ने प्रदर्शन किया और लकड़ी को नहीं उठने दिया। पीपल के पेड़ के जड़ का हिस्सा कटने से रुकवा दिया। भुता इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि पीपल काटने पर ग्राम प्रधान की तहरीर पर बलवंत सिंह व एक मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:02 IST
Bareilly News: पीपल का पेड़ काटने पर किया हंगामा #UproarOverCuttingOfPeepalTree #SubahSamachar
