US: रूस-अमेरिका में हो सकती है आर्थिक साझेदारी, व्हाइट हाउस का बड़ा एलान- युद्ध रोका तो बड़ी सौगात देंगे

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि रूस अगर यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करता है तो अमेरिका उसे बड़ी सौगात देगा। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिका, रूस के साथ आर्थिक साझेदारी भी कर सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले रूस को युद्धविराम करना होगा। व्हाइट हाउस ने यह बात ऐसे वक्त कही है, जब हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। रूस के साथ आर्थिक साझेदारी कर सकता है अमेरिका इस मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई और हमारा मानना है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी युद्ध समाप्त करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि 'अगर रूस, यूक्रेन के साथ युद्ध को समाप्त करता है तो रूस को बड़ी सौगात मिल सकती है। हो सकता है कि अमेरिका और रूस के बीच आर्थिक साझेदारी हो जाए, लेकिन पहले हम चाहते हैं कि युद्धविराम हो और राष्ट्रपति के प्रतिनिधि विटकॉफ ने राष्ट्रपति पुतिन को यह बात स्पष्ट रूप से बता दी है।' ये भी पढ़ें-White House:कनाडा को लेकर ट्रंप अपने रूख पर कायम, 51वां अमेरिकी राज्य बनने से लाभ होगा; टैरिफ पर चीन करे पहल ट्रंप ने बाइडन पर लगाया आरोप इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की वजह से रूस-यूक्रेन युद्ध हुआ। उन्होंने कहा कि अगर 2020 के चुनाव में धांधली न हुई होती तो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ ही नहीं होता। पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि 'रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध बाइडन द्वारा शुरू किया गया युद्ध है, न कि मेरे द्वारा। मेरे पिछले चार साल के कार्यकाल में मैंने इसे होने से रोके रखा। मेरा इस युद्ध से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन मैं इसे रोकने की कोशिश कर रहा हूं। अगर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली न हुई होती तो यह भीषण युद्ध कभी होता ही नहीं।' ट्रंप ने बाइडन के साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर भी हालात को सही ठंग से नहीं संभालने का आरोप लगाया। ये भी पढ़ें-US:डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड पर लगाया राजनीतिक गतिविधि चलाने का आरोप, टैक्स छूट खत्म करने का दिया अल्टीमेटम 'युद्धविराम के लिए कोशिश करते रहेंगे' अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम के लिए कोशिश करता रहेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि 'जब तक हमले बंद नहीं होते, तब तक कोई बातचीत या फैसला नहीं होगा।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: रूस-अमेरिका में हो सकती है आर्थिक साझेदारी, व्हाइट हाउस का बड़ा एलान- युद्ध रोका तो बड़ी सौगात देंगे #World #International #Us #WhiteHouse #Russia #RussiaUkraineWar #Ukraine #SubahSamachar