Sports: नागालैंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में चमकी पहाड़ी गांव की बेटी, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें

पांच राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में बतौर गोलकीपर खेल चुकीं पहाड़ी गांव की अंजली यादव ने कॅरिअर के छठवें मुकाबले में बतौर फॉर्वर्ड खिलाड़ी मैदान में उतरकर यूपी को फाइनल में पहुंचा दिया। मंगलवार को नागालैंड के मैदान में हुए सेमीफाइनल में अंजलि यादव के दो गोल से यूपी ने ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही त्रिपुरा की टीम को 6-1 से हरा दिया। फुटबॉल कोच भैरव दत्त ने बताया कि अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपी के कोच ने गोलकीपर के खेल को देखकर बतौर फार्वर्ड खिलाड़ी मैदान में उतारा और अंजलि ने लगभग सभी मैचों में दो-दो गोल कर फैसले को सही साबित किया। अंजलि की मां अनिता देवी बरेका अस्पताल में सफाईकर्मी हैं, जबकि पिता नौकरी करते हैं। यूपी की टीम फाइनल में महाराष्ट्र की टीम से खेलेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports: नागालैंड में खेली जा रही प्रतियोगिता में चमकी पहाड़ी गांव की बेटी, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpHindiNews #SubahSamachar